रायगढ़
राष्ट्रीय सेवा योजना तारापुर हायर सेकेंडरी स्कूल के विशेष शिविर का द्वितीय दिवस खोखरा ग्राम में 18 दिसम्बर को प्रातः प्रार्थना एवं व्यायाम से शुभारम्भ किया गया । तत्पश्चात महान संत एवं सुधारक गुरु घासीदास के जन्म जयंती के कारण उनके संदेशो को लेकर स्वच्छता एवं अश्पृश्यता निवारण जागरूकता रैली निकाला गया एवं जैतखम्भ के पास बाबा घासीदास को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस परियोजना कार्य के तहत स्कुल परिसर की सफाई हेतु श्रमदान किया गया। स्वयं सेवी छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल एवं कार्यक्रम सहायक कृष्णकुमार सिदार के मार्गदर्शन में पूरे विद्यालय को घास व कंटीले झाडियों से मुक्त करने का संकल्प लिया गया।शिविर के दूसरे दिवस बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम में कोड़तराई के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राजेश पटेल ने रासेयो गीतों व विभिन्न प्रकार के तालियों का प्रयोगिक ज्ञान शिविरार्थियों को देते हए गीतों का अभ्यास कराया। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं द्वारा सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरुघासीदास को समर्पित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विशेष शिविर ग्रामीण विकास (नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी) के लिए युवा विषय पर केंद्रित है । जिसमें शिविर की गतिविधियों के संचालन हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मकरध्वज पटेल, सरिता पटेल, कर्मचारी नेता रतिदास महंत, निराकार पटेल, योगेश पटेल कृष्णचंद यादव , महेंद्र सिदार, मधुसूदन पटेल सहित ग्रामवासियों का विशेष सहयोग मिल रहा है।