तालाब एक, दो-दो बार जीर्णोद्धार के नाम पर राशि निकाली, फर्जी मस्टर भी भरे गए








जनपद पंचायत पृथ्वीपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मजरा शिवलाल में मनरेगा योजना अंतर्गत लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है। ग्राम पंचायत मजरा शिवलाल द्वारा एक ही तालाब का दो-दो बार जीर्णोद्धार कार्य दर्शाया गया है। ग्राम पंचायत में पंचायत कर्मियों द्वारा फर्जी मजदूरों के नाम से जॉबकार्ड खोलकर शासन की राशि का बंदरबाट कर लिया है। फर्जी खाते लगाकर राशि निकाल ली गई है। राशि आने के बाद सभी फर्जी जॉबकार्डो को डिलीट कर दिया गया है। ग्राम पंचायत के राजाराम कुशवाहा, गोविंदी कुशवाहा और कुंदी कुशवाहा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मांग की है कि पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यो की जांच की जाए और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।


जनपद पंचायत अंतर्गत मजरा शिवलाल में पंचायत के कर्मचारियों द्वारा लाखों रुपए का फर्जीवाडा़ किया गया। मनीराम पाल ने बताया कि तालाब का जीर्णोद्धार 7 लाख 34 रुपए की लागत से किया गया है। जहां एक ओर मनरेगा योजना अंतर्गत कई निर्माण कार्यो पर फर्जी बिल बाउचर एवं मस्टर रोल तैयार कर शासन की राशि का बंटरवाट कर लिया गया है। जहां एक ओर पहले से खुदे तालाब को तालाब जीर्णोद्वार फुटेरा का नाम बताकर नवीन कार्य स्वीकृत करा लिया गया है। उसमें फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि का दुरूपयोग कर लिया गया। जिस तालाब जीर्णोद्वार की फाइल खोली गई एवं उनके मस्टररोल पर फर्जी मजदूरों को लगाकर कार्य बताया गया है। उस तालाब में पहले से पानी भरा हुआ है और उसमें एक भी रुपए के मजदूर नहीं लगाए गए हैं। वहीं इस ग्राम पंचायत द्वारा एक ही तालाब को 2-2 बार जीर्णोद्वार किया जा रहा है।


 

एक तालाब का दो-दो बार जीर्णोद्धार


मुकेश अहिरवार, परम आदिवासी ने बताया कि ग्राम पंचायत में पंचायत कर्मियों द्वारा फर्जी मजदूरों के नाम से जॉबकार्ड खोलकर शासन की राशि का बंटरवाट कर लिया है और उनमें फर्जी खाते लगाकर राशि निकाल ली है। राशि आने के उपरांत सभी फर्जी जॉबकार्डो को डिलीट कर दिया गया। जिससे ग्राम पंचायत के मजदूरों में रोष व्याप्त है। ग्राम के मजदूरों को मजदूरी में नहीं लगाया गया है। फर्जी जॉबकार्ड बनाए गए हैं और राशि का आहरण कर लिया गया है। एक ही तालाब का दो-दो बार जीर्णोद्धार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भी की गई है परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


दोषियों के विरूद्ध की जाए कार्रवाई


ग्राम के मनीराम पाल, राजाराम कुशवाहा, गोविंदी कुशवाहा और कुंदी कुशवाहा सहित कई ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचिन गुप्ता का ध्यानापेक्षित करते हुये मांग की है कि पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यो की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


जांच दल का गठन


मैने जनपद पंचायत की एक टीम का गठन कर दिया है और शीघ्र ही जांच दल द्वारा जांच की जाएगी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उस पर कार्रवाई की जाएगी।


- सचिन गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पृथ्वीपुर