दुलर्भमति माताजी की प्रेरणा से मास्क बनाकर कर रहे निःशुल्क वितरित

टीकमगढ़ कोरोना वायरस से वचने के लिए लोग घर में फ्री बैठकर कुछ न कुछ नया करने का प्रयास कर रहे है। ऐसा ही प्रयास कर रहे है, नंदीश्वर कालोनी निवासी समाजसेवी रविन्द्र जैन के पिता जो घर में बैठकर हाथकरघा के कपड़े से मास्क बनाकर लोगों को वितरित कर रहे है। रविंद्र जैन जहां पॉलीथिन को मुक्त करने के लिए अभियान चला चुके है, वही पानी बचाने के लिए भी समय-समय पर काम करते रहते है।हाल ही में कोरोना वायरस के चलते लोग मॉक्स का उपयोग कर रहे है, लेकिन बाजार के हालात यह है कि दुकानों पर मॉक्स उपलब्ध नहीं है, तथा जिन दुकानों पर मॉक्स है वह इनकी कालाबाजारी कर रहे है। इस समय पूरा विश्व अचानक आई महामारी से परेशान है, वही हर व्यक्ति को अपने परिवार के सदस्यों की चिंता बनी हुई है। समाजसेवी रविन्द्र जैन ने नईदुनिया को बताया कि मॉक्स वितरित करने की योजना उन्हें नंदीश्वर कॉलोनी में विराजमान दुर्लभमती माता से प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति माक्स खरीद नहीं पा रहे है, उनके लिए सूती कपड़े से माक्स बनाने का काम किया जा रहा है। इस कपडे की यह खासियत है कि सांस लेने में लोगों को परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि हथकरघा के नए कपडे लेकर घर पर बनवा रहे है।


जागरूकता के लिए तैयार किया ऑडियो


समाजसेवी रविन्द्र जैन ने बताया कि हमने एक ऑडियो भी तैयार कराया है। एवं हमारे पास माइक सिस्टम भी है यदि प्रशासन अनुमति देता है तो हम अपने स्वंय के वाहन से आम लोगों में न केवल जागरूकता अभियान चलायेगे बल्कि घर-घर पहुंचकर लोगों को निःशुल्क माक्स का वितरण भी करेगे।